स्कूल में बच्चों से मजदूरी करवाते पकड़ाये शिक्षक
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के चैनपुर रोड स्थित ढीपासाई उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मजदूरों की जगह स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों से मजदूरी कराने का मामला प्रकाश में आया है. इन बच्चों से स्कूल में बन रहे शौचालय के लिए ईंट उठवाये जा रहे हैं और साफ-सफाई करवायी जा रही है. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के चैनपुर रोड स्थित ढीपासाई उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मजदूरों की जगह स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों से मजदूरी कराने का मामला प्रकाश में आया है. इन बच्चों से स्कूल में बन रहे शौचालय के लिए ईंट उठवाये जा रहे हैं और साफ-सफाई करवायी जा रही है.
गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने स्कूल के औचक भ्रमण के दौरान बच्चों को यह काम करते देखा. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता महतो व उनके पति चुन्नीलाल महतो को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही बच्चों को निर्माण कार्य से अविलंब हटाने का निर्देश दिया.
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता महतो के पति चुन्नी लाल महतो दूसरे स्कूल में शिक्षक हैं. अपने स्कूल का कार्य छोड़ कर पत्नी के स्कूल में शौचालय निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे थे. एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि दोनों शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ व चाइल्ड सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
बीइइओ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में स्कूलों में जाकर मध्याह्न् भोजन, पठन-पाठन की स्थिति की जांच की गयी. छोटे-छोटे बच्चों से ईंट ढुलाने के मामले पर दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है.