चक्रधरपुर : रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुदर्शन नायक ने शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल के पंड्राशाली-राजखरसावां के बीच नयी तीसरी लाइन पर स्पीड ट्रायल किया. श्री नायक ने थर्ड लाइन में 100 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर स्थिति देखी. अब नन इंटर लॉकिंग (एनआइ) कार्य होने के बाद मालगाड़ी चलाने को हरी झंडी मिलेगी. इसके बाद यात्री ट्रेन चलायी जायेगी.
4 घंटे में 10 किमी लाइन का लिया जायजा
सीआरएस श्री नायक के साथ अधिकारियों की टीम ने 10 किमी थर्ड लाइन का चार घंटा में निरीक्षण किया. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन मोटर ट्रॉली व छह पुश ट्रॉली पर सवार होकर राजखरसावां से पंड्राशाली थर्ड लाइन का निरीक्षण किया गया. इसके बाद सैलून व स्पीड ट्रायल मशीन ट्रैक पर दौड़ायी गयी. ट्रेन की अधिकतम गति सौ किमी/घंटा थी.
इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे क मुख्य अभियंता (निर्माण) कमल बैठा, सीएओ रतन कुमार, उपमुख्य अभियंता (निर्माण) वीके चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आर सरस्वत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, निर्माण विभाग के एइएन अनिल कुमार पुराण, अशोक झा समेत अन्य मौजूद थे.