मारा गया चंदन भगोड़ा था
खूंटी में नक्सलियों संग पुलिस मुठभेड़ पर माओवादी प्रवक्ता अशोक ने जारी किया बयान किरीबुरू. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है िक बीते 18 अगस्त को खूंटी के मरांगहातु गांव में पुलिस के हाथों मारा गया चंदन माओवादी नहीं था. […]
खूंटी में नक्सलियों संग पुलिस मुठभेड़ पर माओवादी प्रवक्ता अशोक ने जारी किया बयान
किरीबुरू. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है िक बीते 18 अगस्त को खूंटी के मरांगहातु गांव में पुलिस के हाथों मारा गया चंदन माओवादी नहीं था. न ही वह माओवादी कमांडर था. चंदन 23 अक्टूबर 2013 को कुंदन पाहन के साथ पीएलजीए के दस्ता से भाग गया था. चंदन के साथ अर्जुन नाम का भी एक और नक्सली भागा था. चंदन अपने साथ एक एके-47 रायफल भी लेकर भागा था़ प्रवक्ता अशोक ने जारी बयान में बताया है िक पुलिस ने इस मामले में कांटे से कांटा निकालने के लिए चंदन और कुंदन पाहन का इस्तेमाल किया.