दूध ट्रांसपोर्टिग के विवाद में मारपीट, वाहन जब्त
चाईबासा : सूधा दूध के ट्रांसपोर्टिग को लेकर टुंगरी के दूध विक्रता राजेश चिरानिया तथा उसके भाई मोहन चिरानिया की पिटाई कर दी गयी. दूसरी ओर सप्लाई का अधिकार क्षेत्र नहीं होने के कारण सदर पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है. चाईबासा शहर में सूधा दूध के ट्रांसपोर्टिग सप्लायर का जिम्मा मुन्ना शर्मा […]
चाईबासा : सूधा दूध के ट्रांसपोर्टिग को लेकर टुंगरी के दूध विक्रता राजेश चिरानिया तथा उसके भाई मोहन चिरानिया की पिटाई कर दी गयी. दूसरी ओर सप्लाई का अधिकार क्षेत्र नहीं होने के कारण सदर पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है.
चाईबासा शहर में सूधा दूध के ट्रांसपोर्टिग सप्लायर का जिम्मा मुन्ना शर्मा को मिला हुआ है. लेकिन पिछले दो दिनों से वे दूध की सप्लाई नहीं कर पा रहे थे. जिसके कारण चाईबासा के टुगरी स्थित एक दूध विक्रेता राजेश चिरानिया ने झींकपानी से जगन्नाथपुर तक दूध ट्रांसपोर्टिग का जिम्मा मिले सप्लायर मो आजम से दूध मंगवा लिया था.
राजेश का कहना है कि सोमवार की सुबह वे अपनी दुकान में दूध उतारवा रहे थे. इसी दौरान चाईबासा के सप्लायर के लोगों ने उन पर हमला कर दिया था. इस बीच मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने सप्लाई का अधिकार नहीं होने के कारण मो आजम की गाड़ी सीज कर ली हैं.