15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमा पांडेय पर लेवी वसूली का आरोप

चाईबासा : दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार चाईबासा : नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने के मामले में पुलिस ने आजसू नेता शंकर सिंह व हाबील होरो को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तिरला गांव से गिरफ्तार किया है. इस दोनों के अलावा पुलिस ने नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने के मामले में गुवा के मजदूर नेता रमा […]

चाईबासा : दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार
चाईबासा : नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने के मामले में पुलिस ने आजसू नेता शंकर सिंह व हाबील होरो को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तिरला गांव से गिरफ्तार किया है. इस दोनों के अलावा पुलिस ने नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने के मामले में गुवा के मजदूर नेता रमा पांडे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान डॉ माइकल एस राज ने कहा कि गिरफ्तार दोनों नक्सली समर्थक काफी समय से क्षेत्र में नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलते आ रहे थे. इसकी शिकायत पुलिस को काफी समय से मिल रही थी. इन्हें बुधवार को गुप्ता सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन मोबाइल फोन, नक्सली पर्चा, साहित्य, लेटरहेड आदि बरामद किया गया है.
आजसू नेता पर पहले से तीन मामले विभिन्न थानों में लंबित हैं तथा एक मामले में वह सजायाफ्ता भी है. हाबील के खिलाफ भी कई मामले दर्ज है. लेवी मांगने के मामले में जल्द मजदूर नेता रमा पांडे को भी गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें