कानून की बारीकियां जानीं
चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के कुम्बरम गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर में अधिवक्ता टॉम एंथोनी ने 54 महिला–पुरुषों को कानून की जानकारी दी. शिविर में फौजदारी मामले, दीवानी मामले, आदिवासी हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम, डायन प्रतिरोधक अधिनियम, महिलाओं का अधिकार, बच्चों का अधिकार, छोटानागपुरएक्ट, विल्किंसन रूल, मुआवजा, बाल विवाह अधिनियम, […]
चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के कुम्बरम गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर में अधिवक्ता टॉम एंथोनी ने 54 महिला–पुरुषों को कानून की जानकारी दी.
शिविर में फौजदारी मामले, दीवानी मामले, आदिवासी हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम, डायन प्रतिरोधक अधिनियम, महिलाओं का अधिकार, बच्चों का अधिकार, छोटानागपुरएक्ट, विल्किंसन रूल, मुआवजा, बाल विवाह अधिनियम, बलात्कार और अन्य कानूनों की जानकारी दी गयी. महिला कल्याण केंद्र लुपुंगुटु के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुम्बरम और गिडीमुंडी के लोग उपस्थित थे.
शिविर को सफल बनाने में केंद्र के कार्यकर्ता, पीएलवी अजरुन सिंह गोप, मुंडा कुरपा सिंकु, राईमुनी सिंकु, मंजूर सूरीन, ग्राम डाकुवा व गांव के बुद्धिजीवियों का सराहनीय
योगदान रहा.