दो साल से बंद ठाकुरानी माइंस शुरू होगी

नोवामुंडी : बुधवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच विगत दो साल से बंद पड़ी ठाकुरानी आयरन ओर माइंस का भूमि पूजन शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार को हुआ. माइंस खुलने की खबर से छंटनीग्रस्त मजदूर, व्यवसायी, लौह अयस्क कारोबारी, डंपर चालकों में उत्साह देखा जा रहा है. नोवामुंडी आस–पास के लोगों के लिए यह माइंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 3:23 AM

नोवामुंडी : बुधवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच विगत दो साल से बंद पड़ी ठाकुरानी आयरन ओर माइंस का भूमि पूजन शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार को हुआ. माइंस खुलने की खबर से छंटनीग्रस्त मजदूर, व्यवसायी, लौह अयस्क कारोबारी, डंपर चालकों में उत्साह देखा जा रहा है.

नोवामुंडी आसपास के लोगों के लिए यह माइंस जीवनरेखा है. माइंस बंद होने से लगभग 500 मजदूर बेकार हो गये थे. जिससे नोवामुंडी की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी थी. पीके जैन की ठाकुरानी आयरन ओर माइंस में नन फॉरेस्ट एरिया स्थित एमएम टॉप खदान में ही माइनिंग करने की भारत सरकार की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version