अंतरजातीय विवाह समाज को तोड़ता है : पिंगुवा
गुइरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय हो यूथ मीट शुरू चाईबासा : अंतरजातीय विवाह समाज को जोड़ता नहीं बल्कि तोड़ता है. छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी व सूचना विभाग के सचिव मनोज पिंगुवा ने यह बात गुईरा में बुधवार से शुरू हुए तीन दिवासीय राष्ट्रीय हो यूथ मिट ‘जुमबुलाए’ में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही. […]
गुइरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय हो यूथ मीट शुरू
चाईबासा : अंतरजातीय विवाह समाज को जोड़ता नहीं बल्कि तोड़ता है. छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी व सूचना विभाग के सचिव मनोज पिंगुवा ने यह बात गुईरा में बुधवार से शुरू हुए तीन दिवासीय राष्ट्रीय हो यूथ मिट ‘जुमबुलाए’ में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि विवाह एक निजी निर्णय है.
कोई कहीं भी किसी से विवाह करने को स्वतंत्र है. लेकिन जहां तक अंतरजातीय विवाह का मामला है वैसे में एक समाज अपने मूल धाराओं व परंपराओं से भटक जायेगा. आज यह सम्मेलन यूथों के बीच आत्म चिंतन का मंच है. विकास के लिये सभी क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना जरूरी है.
मौके पर जुली सुम्बुरूई, मुकेश बिरूवा, बाधु सिंह बिरुली, देवेंद्र नाथ चांपिया आदि ने अपने वक्तव्य रखे. दूसरे सत्र में एजुकेशन टिप्स के अलावा नौकरी व व्यवसाय के अवसरों को लेकर खुली बहस की गयी.