चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के प्राथमिक शिक्षकों को जो प्रोन्नति की आशा थी वह पूरी होती नहीं दिख रही है. पश्चिमी सिंहभूम के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रोन्नति दिये जाने के लिए एक वर्ष पूर्व ही सेवापुस्तिका व प्रमाण पत्र की मांग की गयी थी.
जिला शिक्षा अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की ओर से 13-10-12 को जारी पत्र के आलोक में शिक्षकों को मूल सेवा पुस्तिका जमा करने को कहा गया था. शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका जमा कराया. सेवा पुस्तिका लेने के बाद वरीयता क्रम की जांच की गयी. इस प्रक्रिया से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पश्चिमी सिंहभूम में काफी लंबे अंतराल के बाद प्रारंभिक शिक्षकों को प्रोन्नति दी जायेगी.
लेकिन सब बेकार साबित हो रहा है. ग्रेड 2 से ग्रेड 8 तक में प्रोन्नति दी जानी है. हर प्रखंड में प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों की सूची भेजी गयी थी. सूची में जिन शिक्षकों का नाम था, उनसे मूल सेवा पुस्तिका भी जमा लिया गया था. सेवा पुस्तिका जांच के बाद अंतिम प्रोन्नति सूची जारी की गयी. सेवा पुस्तिका के साथ शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति भी मांगी गयी थी.
चक्रधरपुर में भेजी गयी प्रोन्नति सूची में ग्रेड 2 में 31, ग्रेड 3 में 143 व ग्रेड 4 में 118 शिक्षकों का नाम शामिल था. वरीयता सूची व रोस्टर बन कर तैयार है. ग्रेड 2 में प्रोन्नति दिये जाने के स्वीकृति भी जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में हासिल कर ली गयी है. लेकिन अब तक शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली है.
संघ आंदोलन के मूड में
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ने कहा कि जिले में सभी कोटि की प्रोन्नति मिलनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. प्रोन्नति शिक्षकों का हक है, जिसे रोके रखा गया है.