दुर्घटना में मृत कार्यकर्ताओं के परिजन को मिला मुआवजा
चाईबासा : दुर्घटना में झाविमो कार्यकर्ताओं की मौत का मामला रांची : झाविमो ने दुर्घटना में मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजन को एक–एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी है. पिछले दिनों चाईबासा में आयोजित सभा में शामिल होने के लिए आ रहे तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. श्री […]
चाईबासा : दुर्घटना में झाविमो कार्यकर्ताओं की मौत का मामला
रांची : झाविमो ने दुर्घटना में मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजन को एक–एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी है. पिछले दिनों चाईबासा में आयोजित सभा में शामिल होने के लिए आ रहे तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. श्री मरांडी ने मृत कार्यकर्ताओं के परिवारों को एक–एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
पार्टी केंद्रीय समिति की सदस्य गीता सुंडी को मृतक के आश्रितों तक सहयोग राशि पहुंचाने की जिम्मेवारी मिली थी. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तक शिकायत पहुंची कि श्रीमती सुंडी ने आश्रित परिवार को पूरा पैसा नहीं दिया है. गुरुवार को श्रीमती सुंडी ने पार्टी अध्यक्ष से मिल कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी. मौके पर पार्टी महासचिव प्रवीण सिंह और प्रभावित परिवार के लोग भी मौजूद थे.
पार्टी अध्यक्ष को बताया कि प्रभावित परिवार के लोगों का बैंक में एकाउंट नहीं खुला था, इसलिए परिजनों को आवश्यकता के अनुसार पैसे दिये जा रहे थे. श्रीमती सुंडी ने बताया कि अब सभी प्रभावित परिवार के दोशमा सुंडी, बुधनी सुंडी और लालू गोप को एक–एक लाख रुपये के हिसाब से पूरी रकम दे दी गयी है.