माइंस से ट्रांसपोर्टिंग किया ठप
मनोहरपुर/ चिरिया : मनोहरपुर ओर माइंस चिरिया में 4 जून से आंदोलन कर रहे चिरिया व आसपास के बेरोजगार युवक सारंडा बेरोजगार युवक संघ के नेतृत्व में सोमवार को धुबिल माइंस से ट्रांसर्पोटिंग कार्य ठप कर दिया. सूबह से ही सैकड़ों की युवक, ग्रामीण व महिलाएं पारंपरिक हथियारों के साथ धुबिल माइंस चढ़ कर लौह […]
मनोहरपुर/ चिरिया : मनोहरपुर ओर माइंस चिरिया में 4 जून से आंदोलन कर रहे चिरिया व आसपास के बेरोजगार युवक सारंडा बेरोजगार युवक संघ के नेतृत्व में सोमवार को धुबिल माइंस से ट्रांसर्पोटिंग कार्य ठप कर दिया.
सूबह से ही सैकड़ों की युवक, ग्रामीण व महिलाएं पारंपरिक हथियारों के साथ धुबिल माइंस चढ़ कर लौह अयस्क लेकर मनोहरपुर के साइडिंग आने वाले डंफरों का रास्ता रोक कर प्रर्दशन करने लगे. मालूम रहे कि संघ अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर 4 जून से चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है. इस दौरान पारंपरिक शासन व्यवस्था के प्रतिनिधि,झामुमो विधायक,कांग्रेसी नेतागण,सप्लाई मजदुरों व पंचायत प्रतिनिधियों का सर्मथन प्राप्त हुआ था.कई दौर राज्य के मुख्यमंत्री, सेल के अधिकारी, जिला प्रशासन से वार्ता हुई. बावजुद कोई निर्णय नहीं निकला.
जिसके बाद युवकों ने भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया.भूख हड़ताल के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकलने पर तयशुदा कार्यक्रम के ग्रामीण व बेरोजगार युवकों ने माइंस चढ़कर कामकाज ठप कर दिया. आंदोलन में संघ के अध्यक्ष घनश्याम बड़ाईक, लक्ष्मण लकड़ा, विमल लुगून, हरेन सुरीन, रवि कच्छप, मनोज लोहार, रवि खंडाइत, मनोज लकड़ा, प्रकाश बोदरा, राजकुमार समद, दाउद कंडुलना, गणेश गोप आदि उपस्थित थे.