बिल की समस्या दूर होगी : सावैयां

चाईबासा. सदर प्रखंड अंतर्गत मटकमहातु पंचायत के पुरना चाईबासा गांव में सुभाष सावैयां की अध्यक्षता में जन समस्याओं को लेकर बैठकी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रुप से भाजपा के युवा नेता तरूण सवैयां व प्रसन बिरूवा उपस्थित थे. ग्रामीणों ने उनके समक्ष बिजली व पेयजल की समस्याओं के बार में चार्चा की. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:52 AM

चाईबासा. सदर प्रखंड अंतर्गत मटकमहातु पंचायत के पुरना चाईबासा गांव में सुभाष सावैयां की अध्यक्षता में जन समस्याओं को लेकर बैठकी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रुप से भाजपा के युवा नेता तरूण सवैयां व प्रसन बिरूवा उपस्थित थे.

ग्रामीणों ने उनके समक्ष बिजली व पेयजल की समस्याओं के बार में चार्चा की. ग्रामीणों का कहना था कि कई महीनों से यहां 100 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है. लोगों को दो तरह का बिजली बिल दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में असमंज की स्थिति बनी हुई है. नये चापाकल लगवाने पर भी विखचार किया गया.

Next Article

Exit mobile version