झींकपानी एसीसी के लीज पर समिति ने देखे दस्तावेज, दिया आश्वासन
झींकपानी : एसीसी कंपनी को लीज व रैयतों के मिलने वाले जायज मुआवजे व नौकरी पर शुक्रवार को विधानसभा की विशेष समिति ने रैयतों का पक्ष जाना. झींकपानी सीडब्ल्यूसी क्लब में ग्रामीण अपने कागजातों के साथ मौजूद थे.
रैयतों ने कहा कि उन्हें जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा दिया जाना था जा अब तक नहीं दिया गया है. विशेष समिति में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर के विधायक लक्ष्मण गिलुवा व जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने रैयतों की बात सुनी और दस्तावेजों का निरीक्षण किया.
समिति ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की हर हाल में उनका हम मिलेगा. समिति के सामने टोंटो के कोन्दोवा से 11, राजोका से 01, नीमडीह से 01, दोकट्टा से कोई नही, झींकपनी के कुदाहातु से 04 व जोड़ापोखर से 10 ने दावा पेश किया.