नक्सलियों की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त

टेबोघाटी में दूसरे दिन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चाईबासा : बंदगांव थाना अंतर्गत टेबोघाटी के टुजूर गांव के पास स्थित नक्सलियों के हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री को सीआरपीएफ के सहयोग से जिला पुलिस ने नष्ट कर दिया. शुक्रवार को चलाये गये अभियान की जानकारी देते हुए एसपी पंकज कंबोज ने बताया की मुखबिरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 2:46 AM

टेबोघाटी में दूसरे दिन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

चाईबासा : बंदगांव थाना अंतर्गत टेबोघाटी के टुजूर गांव के पास स्थित नक्सलियों के हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री को सीआरपीएफ के सहयोग से जिला पुलिस ने नष्ट कर दिया.

शुक्रवार को चलाये गये अभियान की जानकारी देते हुए एसपी पंकज कंबोज ने बताया की मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शंकरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए नक्सली टुजूर गांव के पास नक्सली कैंप इलाज करा रहे है. इस सूचना पर पुलिस ने सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के साथ कैंप को ध्वस्त करने के लिये कांबिंग शुरू किया था.

लेकिन पुलिस बल के पहुंचने से पूर्व ही नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले थे. सर्च के दौरान पुलिस ने पाया कि नक्सलियों के इस कैंप में हथियार बनाने की मिनी फैट्री चलायी जा रही थी. पुलिस ने भारी मात्र में हथियार बनाने के सामान जब्त किये है. इसे पुलिस अब तक की बड़ी सफलताओं में से एक मान रही है.

बरामदगी में खास किस्म की हथियार बनाने के मशीन, पिस्तौल बनाने का सामान, रायफल बेरल, एसएलआर की गोली, एसएलआर के सामने का गार्ड, खाली खोखा, बॉक्स बैनर, बैग, यूनिफार्म, नक्सली साहित्य आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version