मनोहरपुर. मनोहरपुर थानांर्तगत नंदपुर पंचायत के डोंगाकाटा में मतियस बुढ़ के घर आये रांची के युवक की मौत शनिवार को कोयल नदी में डूबने से हो गयी. बुढ़ के घर बच्चे के नामकरण पर भोज था, जिसमें शामिल वह डोंगाकाटा पहुंचा था. भोज कार्यक्रम में रांची के खड़ियाटोली निवासी प्रशांत लुगुन(24) भी पहुंचे थे.
शनिवार की दोपहर प्रशांत दो अन्य युवकों के साथ कोयल नदी में नहाने गये. नहाने के क्रम में प्रशांत नदी के ऊपरी छोर की ओर चला गया, जहां पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वह डूब गया.