एंबुलेंस से मरीज को रांची ले जाने पर रेडक्रॉस वसूलेगा 3300

चक्रधरपुर : अनुमंडल पदाधिकारी सह आइआरसीएस के अध्यक्ष छवि रंजन ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की एंबुलेंस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक लक्ष्मण गिलुवा, पवन शंकर पांडेय, आइआरसीएस के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, प्रवीर प्रमाणिक, बिनोद भगेरिया, एंथनी फरनांडो, श्रीमती अंजलिना फरनांडो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 1:05 AM

चक्रधरपुर : अनुमंडल पदाधिकारी सह आइआरसीएस के अध्यक्ष छवि रंजन ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की एंबुलेंस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.

इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक लक्ष्मण गिलुवा, पवन शंकर पांडेय, आइआरसीएस के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, प्रवीर प्रमाणिक, बिनोद भगेरिया, एंथनी फरनांडो, श्रीमती अंजलिना फरनांडो, उदय जयसवाल आदि उपस्थित थे.

बैठक में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने आयव्यय प्रस्तुत किये. साथ ही एंबुलेंस के सही संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. कहा गया कि बीपीएल कार्डधारियों को एंबुलेंस में सिर्फ डीजल का खर्च देना है. इसके लिए बीपीएल मरीजों अपना राशन कार्ड की छाया प्रति जमा करनी है.

रांची, जमशेदपुर, चाईबासा आदि स्थानों में जाने के लिए किराया तय किया गया. विधायक श्री गिलुवा ने कहा कि एंबुलेंस को रखने के लिए मेसो कार्यालय समीप स्थित आइआरसीएस कार्यालय में शेड का निर्माण करायेंगे. ताकि वाहन का रख रखाव सही तरीके से हो. उन्होंने कहा कि र्जुरतमंद लोग एंबुलेंस के लिए आइआरसीएस सदस्यों के अलावे पवन शंकर पांडेय गणोश तांती से संपर्क कर सकते हैं.

एसडीओ श्री रंजन ने कहा कि एंबुलेंस लेने वाले लोग तय राशि को जमा करेंगे. ताकि वाहन का रख रखाव, ड्राइवर खर्च आदि का वहन हो सके. आइआरसीएस के सभी सदस्यों को तीन महीना में एक बार समीक्षा बैठक करने की बात कही. जिससे कार्यो का सही ढंग से संचालन किया जा सके और इसमें पारदर्शिता बरकरार रहे.

Next Article

Exit mobile version