सात स्कूलों में औचक जांच

चाईबासा : मिड डे मिल की जांच करने सोमवार को केंद्रीय टीम नहीं आयी. जांच दल के आगमन की सूचना पाकर सभी स्कूल पहले से ही अलर्ट हो गये हैं. स्कूल तथा मिड डे मिल की साफ–सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. भवन निर्माण के अधूरे कार्यो में भी तेजी कर दी गयी है. उल्लेखनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 1:07 AM

चाईबासा : मिड डे मिल की जांच करने सोमवार को केंद्रीय टीम नहीं आयी. जांच दल के आगमन की सूचना पाकर सभी स्कूल पहले से ही अलर्ट हो गये हैं. स्कूल तथा मिड डे मिल की साफसफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. भवन निर्माण के अधूरे कार्यो में भी तेजी कर दी गयी है.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय टीम मिड डे मिल की 21 से आगामी 31 अक्तूबर तक जांच करने वाली है. हालांकि डीएसइ बीना कुमारी ने सदर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय आयता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दादुड़ी, प्राथमिक विद्यालय तिरीलबूटा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकासाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमूरसाई, मध्य विद्यालय टाटा कॉलेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंहपोखरिया का औचक निरीक्षण किया.

सदर बीइओ उदय प्रताप चौधरी ने बताया कि इस दौरान सभी विद्यालयों में मिड डे मिल मीनू के अनुसार बन रहा था. आयता में किचेन शेड रहते बाहर खाना बनाने का कारण संबंधित शिक्षकों से पूछा गया. बताया गया कि किचेन शेड में पानी घुस जाने के कारण बाहर खाना बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version