गौरव का दिन है पुलिस शहीद दिवस : कमांडेंट

चाईबासा : पूरे देश के खाकी वर्दीधारियों के लिए पुलिस शहीद दिवस गौरव का दिन है, वह चाहे राज्य पुलिस के जवान हो या अर्धसैनिक बल के. सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट नदीम अहमद समदानी ने यह बात सोमवार को जिला स्कूल परिसर में आयोजित पुलिस शहीद दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 1:07 AM

चाईबासा : पूरे देश के खाकी वर्दीधारियों के लिए पुलिस शहीद दिवस गौरव का दिन है, वह चाहे राज्य पुलिस के जवान हो या अर्धसैनिक बल के. सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट नदीम अहमद समदानी ने यह बात सोमवार को जिला स्कूल परिसर में आयोजित पुलिस शहीद दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि कही.

उन्होंने कहा कि 21 अक्तूबर का दिन महानतम गौरवशाली है. क्योंकि आज के दिन ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की एक छोटी सी टुकड़ी ने वर्ष 1959 में भारत सीमा के लद्दाख क्षेत्र के हॉट स्प्रींग नामक स्थान पर चीनी सैनिकों से लोहा लेकर उनके छक्के छुड़ा दिये थे. चीनी सैनिकों के साथ इस लड़ाई में मारे गये हमारे दस सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिये पुलिस शहीद दिवस मनाती है.

इस मौके पर कमांडेंट ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल झारखंड पुलिस, बल के वर्ष 2013 में शहीद हुये सभी जवानों का नाम पढ़ कर सुनाया तथा उन सभी वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा. मौके पर उपकमांडेंट राजीव कुमार झा, सूबेदार मेजर साहिर अली तथा वाहिनी के उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version