चक्रधरपुर में पीट-पीट कर युवक की हत्या

– पुसालोटा गांव की घटना शव को गांव में फेंका – अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज, जांच शुरू चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के पुसालोटा गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को गांव में ही फेंक दिया. घटना की जानकारी पाकर सोमवार को चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 1:11 AM

– पुसालोटा गांव की घटना शव को गांव में फेंका

– अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज, जांच शुरू

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के पुसालोटा गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को गांव में ही फेंक दिया. घटना की जानकारी पाकर सोमवार को चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए चाईबासा भेज दिया है.

पुसालोटा गांव निवासी चक्रो करवा पिछले दिन मनसा पूजा देखने के लिए अपने मित्र सिलाई नामक व्यक्ति के घर गया था. सोमवार की सुबह उसका शव गांव में मिला. पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसआइ बसुवा उरांव दल बल के साथ पुसालोटा गांव पहुंचे. पुलिस के मुताबिक मृतक को डंडालाठी से पीटपीट मारा गया है. मृतक के शरीर पर पीटपीट कर मारने के निशान हैं.

हत्यारा कौन है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. मृतक की मां रधई करवा के अनुसार सुबह बेटे की मौत की खबर ग्रामीणों द्वारा मिली. मृतक के दो छोटेछोटे बच्चे हैं. पत्नी काम करने के लिए शहर से बाहर गयी है.

पुलिस ने मां रधई करवा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार हत्यारा जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा.

Next Article

Exit mobile version