Advertisement
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें प्रतिभागी : एसडीओ
चाईबासा : एसपीजी उच्च विद्यालय में जिला स्तर पर आयोजित कला उत्सव बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ. समारोह में पश्चिम सिंहभूम जिले के लगभग 103 विद्यालय के नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन नृत्य,संगीत, नाटय कला एवं […]
चाईबासा : एसपीजी उच्च विद्यालय में जिला स्तर पर आयोजित कला उत्सव बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ. समारोह में पश्चिम सिंहभूम जिले के लगभग 103 विद्यालय के नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन नृत्य,संगीत, नाटय कला एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी प्रतियोगिताएं जनजातीय नाच गान, परंपरागत नृत्य, लोक कला एवं संस्कृति से जुड़ी थी. प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम रांची में 3 व 4 नवंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेगी.
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतिभागी इसी तरह अपना उत्साह बनाये रखें और अपने प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश करें. जो सफल होंगे वो आगे जाएंगे पर जो सफल नहीं होंगे उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं. क्योंकि उनके लिए और मौके आते रहेंगे. अपने प्रदर्शन पर विश्वास रखें और उत्सव को सफल बनायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement