खुंटपानी : आयुक्त व डीसी ने लगायी चौपाल

चाईबासा : कोल्हान आयुक्त अरुण व पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने बुधवार को खुंटपानी के दोयपाई व छोटा लगिया में खाट पर बैठकर गांव की चौपाल लगायी. गांव वालों से उनकी समस्याएं सुनीं. गांव वालों ने भी आयुक्त व डीसी से खुलकर एक-एक विषय पर बात की. गांव वालों ने पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:57 AM
चाईबासा : कोल्हान आयुक्त अरुण व पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने बुधवार को खुंटपानी के दोयपाई व छोटा लगिया में खाट पर बैठकर गांव की चौपाल लगायी. गांव वालों से उनकी समस्याएं सुनीं. गांव वालों ने भी आयुक्त व डीसी से खुलकर एक-एक विषय पर बात की. गांव वालों ने पंचायत में चापाकल खराब होने की शिकायत की. यहां 12 चापालक खराब थे.
आयुक्त ने एक सप्ताह के अंदर सभी चापाकल बन जाने का गांव वालों को भरोसा दिया. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका के नियमित रूप से केंद्र का संचालन नहीं करने की शिकायत की. इस मामले की जांच करने का खुंटपानी बीडीओ को आयुक्त ने आदेश दिया.
आयुक्त ने मिट्टी मुरूम डालकर बन रहे सड़क निर्माण कार्य की जांच की. शौचालय निर्माण की प्रगति आयुक्त ने देखी. सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने लंबे समय तक योजना अधूरा रहने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी अधिकारियों व योजनाओं से संबंधित लोगों को दी. एक माह के अंदर सभी योजनाओं को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर खुंटपानी बीडीओ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version