स्कूल छोड़ डीसी ऑफिस पहुंच गयी छात्राएं

चाईबासा : चक्रधरपुर आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने गुरुवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. हॉस्टल से स्कूल ना जाकर छात्राएं सीधे डीसी ऑफिस पहुंच गयी. बड़ी संख्या में छात्राएं अचानक डीसी चैंबर के समीप आकर खड़ी हो गयी. तब, उपायुक्त अपने चैंबर में अफसरों के साथ वार्ता कर रहे थे. अचानक तेज आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 4:34 AM
चाईबासा : चक्रधरपुर आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने गुरुवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. हॉस्टल से स्कूल ना जाकर छात्राएं सीधे डीसी ऑफिस पहुंच गयी. बड़ी संख्या में छात्राएं अचानक डीसी चैंबर के समीप आकर खड़ी हो गयी. तब, उपायुक्त अपने चैंबर में अफसरों के साथ वार्ता कर रहे थे. अचानक तेज आवाज सुनने पर डीसी ने अपने चैंबर से एडीसी जयकिशोर प्रसाद और जिला पंचायत पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेन को भेजा. दोनों अफसरों ने छात्राओं से वार्ता की.
छात्रावास की छात्राओं ने बताया कि उनके हॉस्टल के चौकीदार किशोर रजक का तबादला कर दिया गया है. वे तबादले का विरोध करने डीसी ऑफिस आयी हैं ताकि डीसी से मिलकर किशोर रजक का तबादला रुकवा सके. एडीसी और डीपीआरओ के कई बार समझने के बाद भी छात्राएं नहीं मानीं. छात्राएं वहीं बैठकर किशोर रजक का तबादला रोकने की मांग करने लगी.
सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर के तीन बजे तक छात्राएं डीसी ऑफिस में डटी रही. इस दौरान डीएसइ, एसडीओ, एडीसी ने कई बार उन्हेंं समझाने का प्रयास किया. अंत में लगभग 3 बजे डीसी ने छात्रावास में नया चौकीदार बहाल करने का आदेश निकाला. इस आदेश को चक्रधरपुर एसडीओ ने पढ़कर छात्राओं को सुनाया. इसके बाद छात्राएं शांत हुईं.
लेकिन, छात्राओं ने कई सवाल पूछे. एक सवाल पर उनका जोर था कि किशोर रजक को फिर से क्यों नहीं वहां बहाल किया जा रहा है. इस पर एसडीओ ने कहा कि जिसका एक बार तबादला हो जाता है, उसे तत्काल रूप से वापस बुलाना आसान नहीं होता है. इस कारण बाबूलाल सुंडी नाम के चौकीदार को हॉस्टल में बहाल किया जा रहा है.
बाबूलाल 24 घंटे हॉस्टल में चौकीदारी करेगा. हॉस्टल की छात्राओं ने कहा कि सुधीर किशोर अभिभावक के रूप में उनका ख्याल रखते थे. इस पर एसडीओ ने कहा कि नया चौकीदार भी ढंग से काम करेगा. एसडीओ ने छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान देने की हिदायत भी दी. तीन बजे छात्राएं डीसी ऑफिस से चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई. इस मामले में हॉस्टल की वार्डेन को से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Next Article

Exit mobile version