बेरोजगारी पर युवाओं को किया एकजुट

नोवामुंडी : मेरेलगाड़ा गांव में बेरोजगार आदिवासी युवा समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी पर युवाओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर संघर्ष करने से ही हक–हुकूक मिल सकेगा. युवा वर्ग को कुरबानी देने से ही ज्वलंत समस्याओं का निराकरण होगा. खनिज व वन संपदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 3:21 AM

नोवामुंडी : मेरेलगाड़ा गांव में बेरोजगार आदिवासी युवा समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी पर युवाओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर संघर्ष करने से ही हकहुकूक मिल सकेगा. युवा वर्ग को कुरबानी देने से ही ज्वलंत समस्याओं का निराकरण होगा.

खनिज वन संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद लौहांचल के लोगों की स्थिति बदतर है. इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है.

सात सूत्री प्रस्ताव पारित

गोविंद सुरेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सात सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें शोषण जुल्म के खिलाफ जनांदोलन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अभियान, माइंस क्रशर प्लांटों में रोजगार का सृजन, बंद पड़ी माइंस को चालू कराना, मजदूरों को उचित मजदूरी, सीएसआर के तहत मौलिक सुविधाएं, माइंस में 50 फीसदी हिस्सेदारी, तकनीकी बुनियादी शिक्षा पर जोर देना, किसानों को खेती के लिए सिंचाई सुविधा मुहैया कराना, गरीबी उन्मूलन के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करने आदि की मांग शामिल है.

इस मौके पर दर्जन भर गांव के युवा उपस्थित थे. मनोज लागुरी, मथुरा, रोया, भींगी, श्रीराम समेत अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version