विसर्जन के बाद निकलेगा मुहर्रम जुलूस

चाईबासा : चाईबासा में सौहार्दपूर्ण वातावरण में किसी तरह की खलल न हो इसके लिए प्रशासन के अनुरोध पर मुहर्रम कमेटियों ने जलूस के समय में आपेक्षिक व जरूरी फेरबदल करने पर स्वीकृति दी है. 23 अक्तूबर को दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस को देखते हुए नवमी का जुलूस रात 12 बजे के बाद निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 1:04 AM
चाईबासा : चाईबासा में सौहार्दपूर्ण वातावरण में किसी तरह की खलल न हो इसके लिए प्रशासन के अनुरोध पर मुहर्रम कमेटियों ने जलूस के समय में आपेक्षिक व जरूरी फेरबदल करने पर स्वीकृति दी है.
23 अक्तूबर को दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस को देखते हुए नवमी का जुलूस रात 12 बजे के बाद निकाला जायेगा. जबकि 24 को मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. यह निर्णय शुक्रवार को सदर थाना में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य व मुहर्रम अखाड़ा के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन की बैठक में लिया गया.
सदर एसडीओ राकेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीओ ने कहा कि विसर्जन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए पूजा कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय रहें. किसी भी हाल में कोई अनहोनी न हो पाये. पूजा व मुहर्रम के कमेटी के अध्यक्ष अपने सदस्यों यह ताकीद करें कि कोई उपद्रव न फैले.
उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस में असमाजिक तत्व भी होते है जो शांति भंग कर महौल को बिगड़ना चाहते है. इस पर नजर रखी जाये और ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दी जाये. बैठक में सदर डीएसपी लोगदा मुर्मू, इंस्पेक्टर, सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह के अलावा दुर्गा पूजा व मुहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version