जोड़ा : करंट की चपेट में आकर खलासी की मौत
बड़बिल : जोड़ा थाना के बिलाईपदा स्थित एनएच 215 किनारे टायर दुकान पर खड़े ट्रक ओडी 09 ए 0144 के खलासी सिरदोश (20) की मौत करंट की चपेट में आकर हो गयी. ट्रक के ऊपर से 11 केबी का लाइन गुजर रहा था. घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है. चालक के कहने पर खलासी […]
बड़बिल : जोड़ा थाना के बिलाईपदा स्थित एनएच 215 किनारे टायर दुकान पर खड़े ट्रक ओडी 09 ए 0144 के खलासी सिरदोश (20) की मौत करंट की चपेट में आकर हो गयी. ट्रक के ऊपर से 11 केबी का लाइन गुजर रहा था. घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है. चालक के कहने पर खलासी दुर्गा पूजा के लिए सड़क किनारे लगी विद्युत सज्जा के तार को ऊपर उठाने गया था.
इस बीच उसका हाथ ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार से छू गया. करंट की चपेट में आये खलासी को तुरंत बासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक जोड़ा थाना क्षेत्र के हुन्डला निवासी रंजित बहेरा की है. इस पर खलासी का काम करने सिरदोश 11 दिन पहले ही झारखंड से ओडिशा आया था. ट्रक मालिक को भी नहीं पता की सिरदोश का घर झारखण्ड में कहां है़