खुंटपानी की सभी 13 सीट एसटी के लिए आरक्षित

चाईबासा. खुंटपानी प्रखंड की सभी 13 पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इनमें से सात पंचायत लोहरदा, दोपाई, भोया, बड़ाचिरू, मटकोबेड़ा, बड़ा गुंटिया, पंडावीर जहां अनुसूचित जनजाति के महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं 6 सीट पुरनियां, केयाडचालोम, रूईडीह, उलीराजाबासा, बरकेला व बड़ालागिया अनुसूचित जनजाति के अन्य के लिए आरक्षित है. प्रखंड की कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 9:05 AM
चाईबासा. खुंटपानी प्रखंड की सभी 13 पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इनमें से सात पंचायत लोहरदा, दोपाई, भोया, बड़ाचिरू, मटकोबेड़ा, बड़ा गुंटिया, पंडावीर जहां अनुसूचित जनजाति के महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं 6 सीट पुरनियां, केयाडचालोम, रूईडीह, उलीराजाबासा, बरकेला व बड़ालागिया अनुसूचित जनजाति के अन्य के लिए आरक्षित है. प्रखंड की कुल आबादी 83,047 तथा वार्डों की संख्या 168 है.

Next Article

Exit mobile version