लालकिला के परेड का हिस्सा बनेंगे दयानंद व ललिता
चाईबासा : टाटा कॉलेज का बीए पार्ट वन का छात्र दयानंद हेम्ब्रम व ललिता हेम्ब्रम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लालकिले पर आयोजित परेड में शामिल होंगे. राज्य सरकार की ओर से दोनों का चयन किया गया है. 29 अक्तूबर से दस दिनों तक रांची में उसे रिहर्सल कराया जायेगा. […]
चाईबासा : टाटा कॉलेज का बीए पार्ट वन का छात्र दयानंद हेम्ब्रम व ललिता हेम्ब्रम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लालकिले पर आयोजित परेड में शामिल होंगे. राज्य सरकार की ओर से दोनों का चयन किया गया है. 29 अक्तूबर से दस दिनों तक रांची में उसे रिहर्सल कराया जायेगा. जिसके बाद वह दिल्ली लाल किले में परेड करेगा. टाटा कॉलेज की प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई ने इस उपलब्धि के लिए दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी है. छात्र दयानंद हेम्ब्रम टाटा कॉलेज एनएसएस का कैडर भी है.