जैंतगढ़ के शहरी क्षेत्र में घुसे हाथी, दहशत में लोग

जैंतगढ़ : हाथी जोन के रूप में चिन्हित हो चुके इलाके में हाथियों का उत्पात 6 से 8 महीने तक अब होने लगा है.हाथी जंगलों से निलककर अब सुदूरवती गांव से अब कस्बा को पाकर शहरी इलाकों में भी आने लगे है. बीते दिनों में हाथियों का झुंड जैंतगढ़ शहर के भीतर तक घुस आया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:24 AM
जैंतगढ़ : हाथी जोन के रूप में चिन्हित हो चुके इलाके में हाथियों का उत्पात 6 से 8 महीने तक अब होने लगा है.हाथी जंगलों से निलककर अब सुदूरवती गांव से अब कस्बा को पाकर शहरी इलाकों में भी आने लगे है. बीते दिनों में हाथियों का झुंड जैंतगढ़ शहर के भीतर तक घुस आया. रांगामाटी टोला मे ईंट भट्टा के पास से गुजरते हुए 15-20 हाथियों के झुंड ने खेतों में तैयार दस एकड़ फसल को रौंद डाला. हाथियों का यह झुंड ओड़िशा के गुदड़ी गांव से हो कर आया था.
हाथियों के एक झुंड ने तेंतुड़ी पोसी, जोड़ा पोखर, दाव बेड़ा, सिंहा बेड़ा एंव डाकुवा जंगल आदि क्षेत्रों उत्पात मचाया. हाथियों का उत्पात रात 12 से भोर तक चलता रहा. लोगों ने दहशत मे रात बिताई. गांव के लोग चारों ओर से इकट्ठे हो कर हाथियों को ध्वनि उत्पन्न कर व मशाल जला कर कुकुरभुका जंगल की ओर खदेड़ा.
इनका हुआ नुकसान
मनोज प्रधान , कालीचरण प्रधान, टुनू प्रधान, कौतुक प्रधान, मोटका प्रधान, नोडो प्रधान, मणी प्रधान, डोबरो सोय, मीरज बेहरा की जमीन में लगी फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया़ तैयार धान की फहल को रौंदकर हािथयों ने तहस नहस कर दिया.

Next Article

Exit mobile version