चुनाव आयोग से मांगा आदेश
कोल्हान विवि. अनुबंध पर बहाल होंगे बीएड व एमएड शिक्षक पुराने शिक्षकों का भी होगा अनुबंध पर नवीकरण चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलते ही बहाली की प्रकिया चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में पहले से अनुबंध के तहत कार्य कर रहे शिक्षकों का कांट्रैक्ट नवीकरण होगा. इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार अनुबंध […]
कोल्हान विवि. अनुबंध पर बहाल होंगे बीएड व एमएड शिक्षक
पुराने शिक्षकों का भी होगा अनुबंध पर नवीकरण
चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलते ही बहाली की प्रकिया
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में पहले से अनुबंध के तहत कार्य कर रहे शिक्षकों का कांट्रैक्ट नवीकरण होगा. इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति भी की जायेगी.
जिन कॉलेजों में बीएड बंद हो गया है वहां के शिक्षकों को अन्य कॉलेजों में पदस्थापित किया जायेगा. नये शिक्षकों की बहाली एक साल के लिए की जायेगी. प्रत्येक साल शिक्षकों का कांट्रैक्ट नवीकरण होगा.
एनसीटीइ को भी भेजा पत्र
विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि बीएड व एमएड में शिक्षकों की बहली के लिए विवि प्रशासन ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही बहली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
विवि की ओर से एनसीटीइ भुवनेश्वर को भी वस्तुस्थित से अवगत कराया गया है. इसमें विश्वविद्यलाय ने बताया है कि पंचायत चुनाव होने के कारण बीएड व एमएड कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली नहीं हो पा रही है. आयोग से अनुमति प्राप्त होते ही अथवा पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात बीएड शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
बीएड व एमएड शिक्षकों की नियुक्ति अनुबंध के तहत की जायेगी. नियुक्ति के लिए राज्य चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गयी है तथा एनसीटीइ को भी मामले से अवगत करा दिया गया है. अनुमति प्राप्त होते ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय