चार माइंसों का डिस्पैच व प्रोडक्शन रिपोर्ट ले गये आयकर अधिकारी

चाईबासा : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को जिला खनन कार्यालय से जिला की चार आयरन ओर माइंस रेवती रमण, टीपी साव, केएल ठक्कर, सिंहभूम मिनरल्स की डिस्पैच व प्रोडक्शन की िरपोर्ट को अपने कब्जे में ले िलया. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग चारों मांइस के प्रोडक्शन और डिस्पैच की रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:29 AM

चाईबासा : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को जिला खनन कार्यालय से जिला की चार आयरन ओर माइंस रेवती रमण, टीपी साव, केएल ठक्कर, सिंहभूम मिनरल्स की डिस्पैच व प्रोडक्शन की िरपोर्ट को अपने कब्जे में ले िलया. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग चारों मांइस के प्रोडक्शन और डिस्पैच की रिपोर्ट को खनन विभाग की रिपोर्ट से क्रॉस चेक करेंगे. इन चारों माइंसों की डिस्पैच और प्रोडक्शन रिपोर्ट आयकर विभाग ने पहले ही तलब की है.

Next Article

Exit mobile version