40 हजार लोगों तक पहुंच रहा अशुद्ध पानी

– मनोजकुमार – – पेयजल विभाग – 18 वार्ड में की जाती है पानी की आपूर्ति चाईबासा : 40 हजार की बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति बिना बैक्टीरिया की जांच के हो रही है. यह क्रम पिछले पांच माह से जारी है. बैक्टीरिया जांच करने की किट मई माह से ही खराब है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 5:08 AM

– मनोजकुमार –

– पेयजल विभाग

– 18 वार्ड में की जाती है पानी की आपूर्ति

चाईबासा : 40 हजार की बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति बिना बैक्टीरिया की जांच के हो रही है. यह क्रम पिछले पांच माह से जारी है. बैक्टीरिया जांच करने की किट मई माह से ही खराब है.

इसके कारण पेयजल विभाग पेयजल की आपूर्ति बिना किसी नियमित जांच के ही कर रहा है, वह भी बरसात के मौसम में जब बैक्टीरिया के कारण पानी से गंभीर रोगों का संक्रमण तेज होता है. ऐसे बीमारियों में हेपेटाइटिस व डायरिया की प्रबल संभवना होती है. सदर अस्पताल में रोजाना वायरल के साढ़े तीन सौ रोगी भर्ती हो रहे हैं. इनमें अधिकांश पानी जनित रोगों से पीड़ित मरीज हैं. इससे सबक लेने को पेयजल विभाग भी तैयार नहीं दिखता.

रोज नहीं होती जांच

पेयजल विभाग विभाग के अनुसार पानी की रोज जांच करनी है. लेकिन, हकीकत में ऐसा नहीं होता. विभाग के लैब तकनीशियन के अनुसार दो दिन पर पानी की जांच की जाती है.

केवल बरसात के दिनों में पानी की रोज जांच होती है. वह भी इस बार नहीं हो पा रही है. पेयजल विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ आला अधिकारियों को सूचना देकर खानापूरी कर ली है.

proof:no’>.

Next Article

Exit mobile version