जैंतगढ़ : नशे में साइकिल सवार गिर कर घायल
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ भांगापुल स्थित स्टेट बैंक के पास एक युवक नशे की हालत में साइकिल से गिरकर घायल हो गया. घटना गुरुवार रात की है. उसके साइकिल पर दो गैलन महुवा लदा था. जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने घायल का इलाज कराया. जैंतगढ़ क्षेत्र में शराब के बढ़ रहे अवैध धंधे से लोग परेशान हैं. […]
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ भांगापुल स्थित स्टेट बैंक के पास एक युवक नशे की हालत में साइकिल से गिरकर घायल हो गया. घटना गुरुवार रात की है. उसके साइकिल पर दो गैलन महुवा लदा था. जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने घायल का इलाज कराया. जैंतगढ़ क्षेत्र में शराब के बढ़ रहे अवैध धंधे से लोग परेशान हैं. वहीं देसी और अंग्रेजी शराब की कीमत भी निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेची जा रही है.