स्वरोजगार के लिए मिलेगा लोन

चाईबासा : स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना को लेकर मंगलवार को नगर पर्षद के सभागार में रणनीति बनी. इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को स्वरोजगार के लिए ऋण देने का निर्णय लिया गया. चुने गए नये लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. रोजगार एवं स्वरोजगार योजना से जोड़कर लोगों को आर्थिक रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 2:44 AM

चाईबासा : स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना को लेकर मंगलवार को नगर पर्षद के सभागार में रणनीति बनी. इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को स्वरोजगार के लिए ऋण देने का निर्णय लिया गया. चुने गए नये लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

रोजगार एवं स्वरोजगार योजना से जोड़कर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जायेगा. बैठक में सामुदायिक संगठनकर्ता नीलमणि मंजुसा टोपनो ने योजना के तहत होने वाले कार्यो की जानकारी दी. इस योजना के अंतर्गत शहरी स्वरोजगार अनुदान (एकल), कौशल विकास कार्यक्रम, शहरी स्वरोजगार अनुदान (समूह), महिलाओं का बचत कोषीय अनुदान, शहरी समुदाय विकास संरचना, रोजगार व निर्माण कार्य, प्रशासनिक एवं अन्य खर्च और प्रचार एवं प्रसार आते हैं.

बैठक में नगर पर्षद अध्यक्षा नीला नाग, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर, पार्षद नीतेश दोदराजका, डोमा मिंज, गंगा करवा, शंभू समंता, बेला जेराई, अजय लकड़ा, परविना सुल्ताना, कौशल्या देवी, रतना चक्रवर्ती, नगर पर्षद कर्मचारी मुन्ना आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version