चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की टीम ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 4 विकटों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए.
इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवेक चौरसिया ने 3 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में राज मिश्र ने 8 चौकों की मदद से 46 रन एवं राहुल पांडे ने 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. जीएंडएस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार ने 17/3 विकेट, विक्की कुमार ने 11/3 विकेट लिए. जबकि आरपी सिंह एवं हरिराम भूषल को एक-एक विकेट मिला.

