सोना से अधिक चांदी की चमक
सज गया बाजार, कहीं खरीद पर छूट तो कहीं उपहार की बहार चाईबासा : इस साल धनतेरस पर चांदी की चमक सोने से ज्यादा होगी. सोने पर महंगाई की मार का ही असर है कि बाजार में अभी से चांदी की चीजों की मांग सोने से ज्यादा हो रही. धनतेरस का बाजार सज गया है. […]
सज गया बाजार, कहीं खरीद पर छूट तो कहीं उपहार की बहार
चाईबासा : इस साल धनतेरस पर चांदी की चमक सोने से ज्यादा होगी. सोने पर महंगाई की मार का ही असर है कि बाजार में अभी से चांदी की चीजों की मांग सोने से ज्यादा हो रही. धनतेरस का बाजार सज गया है.
लोगों ने चांदी के सिक्कों, नोट व अन्य चीजों की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. विभिन्न दुकानों में ग्राहकों को कई लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं.
कहीं छूट तो कहीं उपहार मिल रहे हैं. भगवान गणोश व लक्ष्मी की छवि अंकित चांदी के सिक्कों के अलावा इस साल चांदी के सिक्कों में सील चांदी और पुराने सिक्कों की ओर लोगों को रुझान ज्यादा है. इसके अलावा चांदी के नोट, डॉलर और पूजा बर्तनों की भी बुकिंग हो रही है. जिन्हें दो–तीन सिक्के खरीदने हैं वे भगवान की छवि अंकित एक सिक्का और बाकी अन्य सिक्के खरीद रहे हैं.