Advertisement
टाटीबा के मंगल सुंडी का हत्यारा गिरफ्तार
किरीबुरू : किरीबुरू पुलिस ने टाटीबा गांव निवासी मंगल सुंडी (50) की हत्या के आरोप में राजू लोहार (25) को टाटीबा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एएसपी मो. अर्शी ने ने बताया कि परिजन मृतक मंगल का शव दफनाने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की और हत्यारा […]
किरीबुरू : किरीबुरू पुलिस ने टाटीबा गांव निवासी मंगल सुंडी (50) की हत्या के आरोप में राजू लोहार (25) को टाटीबा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एएसपी मो. अर्शी ने ने बताया कि परिजन मृतक मंगल का शव दफनाने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की और हत्यारा पकड़ा गया. आरोपी राजू ने बताया कि मृतक मंगल के निमतुर गांव निवासी रिश्तेदार पाउल रिचर्ड के घर आयोजित समारोह में मंगल व उसके बेटे मोहन से उसका झगड़ा हुआ था.
तब मोहन ने उसे मारा था. इसी बात पर 28 अक्तूबर की रात वह मोहन की हत्या करने उसके घर गया. मोहन घर पर नहीं मिला तो उसके पिता मंगल की ही हत्या कर दी. पुलिस की कार्रवाई में एएसपी मो. अर्शी, अशोक कुमार (थाना प्रभारी), रामायण राम व गिरीश चंद्र दास (एसआइ) व जवानों का अहम योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement