चाईबासा : ठंड की शुरूआत होते ही ठंड की चपेट में लोग आने लगे है. मंगलवार को सदर अस्पताल में ठंड के कारण चंदू किसपोट्टा (69) की मौत हो गई. वृद्धा बड़ी बाजार की रहने वाली थी. बारिश के बाद शहर के जलवायु में अचानक गिरावट से ठंड बढ़ गई है. मृतक के पति ने बताया कि चंदू को पहले खांसी थी.
मौसम में बदलाव के बाद उसका शरीर ठंडा रहने लगा था. दवा भी चल रही थी. सुबह अचानक हिलना डुलना बंद हो गया़ आनन फानन में अस्पताल लाया गया़ यहां ऑक्सीजन और सलाईन चढ़ाया गया था. मगर दो चार सेकेंड के बाद चंदू की मौत हो गई. यह शहर का पहला मामला है जिसमें ठंड की वजह से मौत हुई है.
