पोषण की रिपोर्ट दो दिन में सौंपे प्राचार्य व प्रभारी: बीइइओ
चाईबासा : पोषण संबंधित सारी रिपोर्ट दो दिनों के अंदर स्कूल प्रभारी व प्राचार्य बीइइओ कार्यालय में जमा करें.यह आदेश मंगलवार को रूंगटा मारवाड़ी स्कूल में आयोजित गुरू गोष्ठी के दौरान सदर बीइइओ विपिन लाल दास ने दिया. उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर कक्षाएं लेने की बात कहीं. मुख्यमंत्री विद्या योजना के तहत एसटी […]
चाईबासा : पोषण संबंधित सारी रिपोर्ट दो दिनों के अंदर स्कूल प्रभारी व प्राचार्य बीइइओ कार्यालय में जमा करें.यह आदेश मंगलवार को रूंगटा मारवाड़ी स्कूल में आयोजित गुरू गोष्ठी के दौरान सदर बीइइओ विपिन लाल दास ने दिया. उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर कक्षाएं लेने की बात कहीं. मुख्यमंत्री विद्या योजना के तहत एसटी व एससी विद्यार्थी को छात्रवृति दी जायेगी.
इसके लिए प्रभारी गंभीरता से विद्यार्थियों की सूची बनाकर बैंक में खाता खोलवाने में जोर दे. जूता व मौजा 1 से 8 कक्षाओं के विद्यार्थियों को दिया जायेगा. इसके लिये बैंक का खाता बीइइओ कार्यालय में जमा करें. इस दौरान बीइइओ श्री दास ने कहा कि जिस स्कूल में जजर्र भवन की स्थिति है वैसे स्कूलों को विभाग की ओर से दुरूस्त किया जायेगा. प्राचार्य स्कूलों की भी सूची बनाकर जमा करें. मौके पर सदर प्रखंड के सभी स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी.