सिंहपोखरिया : सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
चाईबासा : सिंहपोखरिया में हुई सड़क दुर्घटना में घायल गाड़ीखाना निवासी विवेक कारवा की इलाज के दौरान टीएमएच जमशेदपुर में मौत हो गयी. एक नवंबर को विवके अपने पिता विष्णु कारवा के साथ बाइक से झींकपानी जा रहा था. इसी क्रम में झींकपानी के पास उनकी बाइक को एक छोटा हाथी ने टक्कर मार दी […]
चाईबासा : सिंहपोखरिया में हुई सड़क दुर्घटना में घायल गाड़ीखाना निवासी विवेक कारवा की इलाज के दौरान टीएमएच जमशेदपुर में मौत हो गयी. एक नवंबर को विवके अपने पिता विष्णु कारवा के साथ बाइक से झींकपानी जा रहा था. इसी क्रम में झींकपानी के पास उनकी बाइक को एक छोटा हाथी ने टक्कर मार दी थी.
दुर्घटना में दोनों घायल हो गये थे. विवेक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिये टीएमएच भेज दिया गया था, जबकि उसके पिता सदर अस्पताल में इलाजरत थे.