14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी में नामांकन को लेकर किया प्रदर्शन

कोल्हान विवि : पांच घंटे तक जमे रहे सैकड़ों विद्यार्थी चाईबासा : पीजी में पुन: नामांकन शुरू करने तथा नामांकन में ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन की सुविधा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया. सभी कॉलेज के छात्र नेता व विवि प्रतिनिधि के अध्यक्ष के […]

कोल्हान विवि : पांच घंटे तक जमे रहे सैकड़ों विद्यार्थी
चाईबासा : पीजी में पुन: नामांकन शुरू करने तथा नामांकन में ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन की सुविधा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया. सभी कॉलेज के छात्र नेता व विवि प्रतिनिधि के अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र विवि के मुख्य गेट पर धरना देकर बैठ गये. प्रदर्शन सुबह 11 बजे से देर शाम तक चलता रहा.
विद्यार्थियों ने कुलपति पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्हें छात्रहित में कार्य करने का अनुरोध किया. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने चार घंटा बाद धरना स्थल पर पहुंचकर विद्यार्थियों को पीजी में नामांकन पुन: एक बार आरंभ करने का आश्वसन दिया. वीसी ने अन्य मांगों पर भी विचार-विमर्श करने की बात कहीं. इसके बाद आक्रोशित छात्र माने. विद्यार्थियों ने कहा कि कोल्हान विवि की स्थापना यहां के आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के विकास के लिये किया गया है. परंतु अभी तक विवि इस पर खरी नहीं उतर पायी है.
वर्तमान में जिस तरह से स्नातक व पीजी में नामांकन प्रक्रिया को अपनायी गयी उसके कारण काफी संख्या में विद्यार्थी उच्च शिक्षा पाने से वंचित रह गये है एवं उन्हें शहर से बाहर अन्य कॉलेजों में नामांकन के लिए बाध्य किया जा रहा है. मौके पर विवि प्रतिनिधि अध्यक्ष सागेन बेसरा, बलजीत महतो, कार्तिक महतो, मालती गोप के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
कॉलेजों में होगी तालाबंदी
यदि विवि प्रबंधन तत्काल पीजी में नामांकन पर छात्रहित में निर्णय नहीं लेता है तो विवि के सभी कॉलेजों में तालाबंदी कर दी जायेगी. 26 नबंवर के बाद किसी भी कॉलेज को खोलने नहीं दिया जायेगा.
सागेन बेसरा, अध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि
गरीब नामांकन से वंचित
कॉलेजों में पीजी के कई सीटे रिक्त रह गयी है. इंटरनेट सही नहीं होने की वजह से सैकड़ों की संख्या में गरीब विद्यार्थी नामांकन से वंचित रह गये है इसे एक बार पुन: मौका दिया जाये
कार्तिक महतो, सचिव, पीजी विभाग
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel