चक्रधरपुर रेल मंडल : 6 स्पेशल व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

चक्रवात रमेल को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26 व 27 मई को छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:04 PM

चक्रधरपुर. चक्रवात रमेल को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने बंगाल के इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है. वहीं दपू रेलवे ने 26 व 27 मई को छह स्पेशल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. चक्रवात की तमाम गतिविधियों पर रेलवे मौसम विभाग पर नजर रख रही है.

26 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :

22897 हावड़ा – दीघा कंडारी एक्सप्रेस, 08137 पंसकुरा-दीघा मेमू स्पेशल

08139 पंसकुड़ा-दीघा इएमयू स्पेशल, 22898 दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस

27 को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :

08136 दीघा – पांसकुड़ा इएमयू स्पेशल, 08138 दीघा – पांसकुड़ा मेमू स्पेशल

—————————————————————————-

रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव

ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने सात ट्रेनों के समय में बदलाव (ट्रेन रिशिड्यूल्ड) किया है. रेलवे 28 मई से 02 जून तक दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेल विकास कार्य करेगा. इसके चलते रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं, रेलवे ने टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया है, जो 29, 31 मई और 02 जून को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक जायेगी. इसके अलावा आद्रा मिदनापुरआद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन 28, 31 मई और 02 जून को रद्द रहेगी. आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version