प्रतिनिधि, गुवा
गुवा (पश्चिमी सिंहभूम) से भुवनेश्वर (ओडिशा) जा रही मां बस में पीछे से ट्रेलर ने धक्का मार दिया. इससे बस पुलिया पर लटक गयी. दुर्घटना में बस में सवार 60 लोगों को चोटें आयी हैं. वहीं चालक लापता है. आशंका है कि चालक की मौत हो गयी है. घटना शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे घटगांव (ओडिशा ) से 10 किमी पहले हुई. दुर्घटना के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. बस की खिड़कियां तोड़कर सभी यात्री बाहर निकले. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्योंझर अस्पताल ले जाया गया. बस यात्रियों के अनुसार, दुर्घटना में बस के चालक की मौत हो गयी है. दुर्घटना के बाद चालक का कोई पता नहीं चल पाया है.धक्का लगते ही इधर-उधर गिरे यात्री, मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार, बस के पीछे बैठे यात्रियों को ज्यादा चोटें आयी हैं. यात्री गुवा निवासी सुबीर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम 7:00 बजे गुवा से बस भुवनेश्वर के लिए चली. बस में 60 लोग सवार थे. घटगांव से 10 किलोमीटर पहले बस में पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. बस में सो रहे यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया. सभी इधर-उधर गिर गये. चीख-पुकार मच गयी.बस पलट जाती, तो हो सकता था बड़ा हादसा
यात्री ने बताया कि ट्रेलर के टक्कर से बस का संतुलन खो गया. बस असंतुलित होकर दस कदम आगे पुलिया पर लटक गयी. बस पलटने से बच गयी. पुलिया की गहराई 30 फीट थी. सूचना पाकर पहुंची ने बस को जब्त कर लिया. वहीं चालक का पता लगाने में जुट गयी है. घटना की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है