गुवा : गुवा फील्ड वर्कर्स कमेटी के आंदोलन का असर सेल प्रबंधन पर दिखने लगा है. आंदोलन का असर रहा है कि इस साल बोनस नहीं देने की बात कहने वाले सेल प्रबंधन ने बोनस के स्थान पर मजदूरों के बीच 9000 रुपये का भुगतान किया है. गुवा फील्ड वर्कर्स कमेटी 19 अक्तूबर से बोनस की मांग पर आंदोलित थी. कमेटी के तीन पदाधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है जबकि तीन को चार्जशीट का दवाब झेलना पड़ा.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की अगवाई में कमेटी यह आंदोलन को जारी रखे हुए थी. कमेटी के अध्यक्ष सोनाराम पिंगुआ, मंजित सिंह, जोगेन केशरी, सुखराम सांडिल, अशोक बलमुचू, श्रीधर पूर्ति, गदाधर करुवा, प्रेमजीत सिंह, संजय सांडिल समेत फील्ड वर्कर्स कमेटी ने राशि के लिए गुवा महाप्रंबधक का आभार जताया है.