मनोहरपुर में मुखिया पद के लिए 123 नामांकन
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के 185 वार्ड से अंतिम दिन कुल 123 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. मनोहरपुर प्रखंड से पंचायतवार नामांकन की स्थिती पर गौर किया जाये,तो सबसे अत्याधिकर प्रत्याशी मनोहरपुर प्रखंड के रायडीह पंचायत से सामने आये हैं, यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सबसे कम प्रत्याशी के रुप में गगंदा […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के 185 वार्ड से अंतिम दिन कुल 123 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. मनोहरपुर प्रखंड से पंचायतवार नामांकन की स्थिती पर गौर किया जाये,तो सबसे अत्याधिकर प्रत्याशी मनोहरपुर प्रखंड के रायडीह पंचायत से सामने आये हैं, यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सबसे कम प्रत्याशी के रुप में गगंदा पंचायत है. यहां से महज दो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं.
आनंदपुर : मुखिया पद के लिए 12 नामांकन
आनंदपुर/चिरिया. तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को आनंदपुर प्रखंड के झारबेड़ा पंचायत को छोड़ कर अन्य छह पंचायतों से कुल 12 लोगो ने मुखिया पद के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी(पंचायत) विष्णुदेव कच्छप के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया.