अंतिम दिन 79 लोगों ने भरा परचा
तीसरा चरण .पंचायत समिति सदस्य पद के नामांकन के लिए रही काफी भीड़ चक्रधरपुर : तीसरे चरण का त्रिस्तीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन करने की पंक्ति में काफी लंबी लाइन रही. नामांकन के अंतिम समय 3 बजे तक कुल 79 अभ्यर्थी का […]
तीसरा चरण .पंचायत समिति सदस्य पद के नामांकन के लिए रही काफी भीड़
चक्रधरपुर : तीसरे चरण का त्रिस्तीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन करने की पंक्ति में काफी लंबी लाइन रही. नामांकन के अंतिम समय 3 बजे तक कुल 79 अभ्यर्थी का नाम सूचीबद्ध कर लिया गया था.
3 बजे से पहले तक 42 अभ्यर्थियों का नामांकन हो चुका था और 37 का नामनिर्देशन पत्र लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जमा कर लिया गया था. नामांकन की पूरी प्रक्रिया देर रात संपन्न होने की उम्मीद जतायी गयी है. नामांकन का जायजा लेने के लिए प्रेक्षक भी काफी देर तक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता के साथ बैठ रहे.