जिला जज ने किया पौधरोपण
चाईबासा : दीवाली के मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम आरएन राय ने अपने आवास में पौधरोपण किया. फलदार पौधा लगाकर न्यायाधीश आरएन राय ने लोगों को प्रदूषण के खिलाफ जागरूक होने का संदेश दिया. कहा कि आज वे पौधे लगा रहे हैं, कल यह पौधे पेड़ बन जायेंगे. तब वो न सहीी पर […]
चाईबासा : दीवाली के मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम आरएन राय ने अपने आवास में पौधरोपण किया. फलदार पौधा लगाकर न्यायाधीश आरएन राय ने लोगों को प्रदूषण के खिलाफ जागरूक होने का संदेश दिया. कहा कि आज वे पौधे लगा रहे हैं, कल यह पौधे पेड़ बन जायेंगे.
तब वो न सहीी पर दूसरे लोग तो इसके फलों का आनंद उठा सकेंगे. दीवाली के समय पटाखों से हवा और ध्वनि प्रदूषण होता है. जो कि वातावरण को प्रदूषित करता है. एक पेड़ लगाने से अगर दस लोगों को फायदा है तो क्यों ना हम रोज एक पेड़ लगाएं. मौके पर उनकी पत्नी सुनीता राय, विकास दोदराजका आदि उपस्थित थे.