दो भाईयों ने अपने ही भाई पर किया जानलेवा हमला
चाईबासा. सिंहपोखरिया के रहने वाले दो भाईयों ने अपने ही भाई सिरदोर गोप पर टांगी से जानलेवा हमला किया. सिरदोर गोप का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हमले में सिरदोर की पत्नी भी जख्मी हुई है. टांगी के वार से उसके चेहरे पर गहरे जख्म हो गये है. बताया जाता है कि आपसी […]
चाईबासा. सिंहपोखरिया के रहने वाले दो भाईयों ने अपने ही भाई सिरदोर गोप पर टांगी से जानलेवा हमला किया. सिरदोर गोप का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हमले में सिरदोर की पत्नी भी जख्मी हुई है. टांगी के वार से उसके चेहरे पर गहरे जख्म हो गये है.
बताया जाता है कि आपसी रंजिश में गुरुवार की रात 11 बजे बादू गोप व होंगे गोप अपने भाई सिरदोर को घर से जबरन उठा ले गये और उसे उसकी जमकर पिटाई की. पत्नी को भी बचाव में चोट आयी है.