चाईबासा : कांग्रेस न तो सरकार बनाना चाहती है और न ही विधानसभा को भंग करना चाहती है, कांग्रेस पार्टी यहां पिछले दरवाजे से शासन करना चाहती है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने मंगलवार को पार्टी के विधानसभा भंग की मांग को लेकर समाहरणालय पर आहूत एकदिवसीय धरना में यह बात कही.
धरना स्थल पर कांग्रेस के बाद झामुमो को भी निशाने पर लेते हुए सरयू ने कहा कि झामुमो ने हमेशा सौदेबाजी की राजनीति की है नहीं तो 1974 में ही झारखंड राज्य बन जाता. उन्होंने चेताया कि भाजपा पिछले दरवाजे से सरकार चलाने की मंशा को कामयाब नहीं होने देगी.
हम सरकार को विधानसभा भंग कर चुनाव कराने कराने के लिए बाध्य कर देंगे. इस मौके पर चक्रधरपुर विधायक लक्ष्मण गिलुवा व पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम ने भी विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की मांग दोहरायी. इसके पश्चात राज्यपाल तथा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा गया.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजू पांडे ने की. कार्यक्रम को दिनेश यादव, शुरू नंदी, विपिन पूर्ति, मनोज लियांगी, गुरुचरण बामिरा, ब्रासील सुंडी, अजरुन बानरा, मो बारिक, हेमंत कुमार केसरी, शिव कुमार राय, पवन पांडे, सुखलाल कुंकल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विजय अग्रवाल, सिद्धेश्वर बानरा, विपिन चंद्र लागुरी, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे.