– हर घर को रोशन करने की तमन्ना
– सोलर सेल बनाकर कक्षा नौ के छात्र गौरव ने सोच को हकीकत में बदला
चाईबासा : नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले गौरव राम ने 14 वर्ष की उम्र में उन गांवों को रौशन करने की ठानी है जहां अबतक बिजली नहीं पहुंच पायी है. गौरव चाहता है कि हर गांव में रोशनी पहुंचे ताकि उसकी तरह वहां के भी बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें. अपनी इसी सोच को प्रेरणा को श्रोत बनाकर उसने अपने शिक्षक के मार्गदर्शन से बनाया छोटा सोलर सेल.
यह सोलर सेल सूर्य की रौशनी को सोखता है और उसे बिजली में परिवर्तित करता है. एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले गौरव ने अपने सीनियर और विज्ञान के शिक्षक के मार्गदर्शन में अपनी सोच को वास्तविक स्वरूप दिया. उसने सबसे पहले सोलर सेल बनाकर विद्यालय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया, जहां इसकी खूब प्रशंसा हुई.
इसके बाद गौरव को जिलास्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अपना सोलर सेल प्रदर्शित करने का मौका मिला. वहां भी लोगों ने उसके मॉडल की सराहना की. अब गौरव चाहता है कि वह बड़ा होकर ऐसा सोलर सेल बनाये जो गांव में बसने वाले लोगों के बजट में आ जाये और इससे हर घर रौशन हो.