विवाहिता से प्यार जताने वाले की पिटाई, जेल

बड़बिल : थाना क्षेत्र के पीएचडी रोड स्थित भंज कॉलोनी में बुधवार रात स्थानीय लोगों ने एक महीने से एक विवाहिता को फोन पर परेशान करने वाले युवक की जमकर धुना और उसे पुलिस को सौंप दिया. अली मुहल्ला निवासी शाहजहां अहमद (30) पिछले एक माह से भंज कॉलोनी निवासी एक विवाहिता को फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 4:27 AM

बड़बिल : थाना क्षेत्र के पीएचडी रोड स्थित भंज कॉलोनी में बुधवार रात स्थानीय लोगों ने एक महीने से एक विवाहिता को फोन पर परेशान करने वाले युवक की जमकर धुना और उसे पुलिस को सौंप दिया. अली मुहल्ला निवासी शाहजहां अहमद (30) पिछले एक माह से भंज कॉलोनी निवासी एक विवाहिता को फोन पर प्यार करने कि बात कह कर परेशान कर रहा था.

युवक अक्सर महिला से मिलने की जिद करता था. परेशान महिला ने पति को सारी कहानी बतायी. आदत से मजबूर मनचले ने बुधवार को फोन किया तो महिला ने उसे रात दस बजे भंज कॉलोनी बलाया. जैसे ही मनचला वहां पहुंचा महिला के पति व स्थानीय लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी. उसे पुलिस को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version